Fistula ऑपरेशन के बाद क्या क्या ध्यान रखें

  • ऑपरेशन के बाद फिस्टुला वाली जगह पर टाइट ड्रेसिंग या पट्टी ना करवाएं. इससे फिस्टुला पर पर प्रेशर पड़ता है और fistula बंद होने का रिस्क होता है
  • ऑपरेशन वाली जगह पर अगर खून, पानी या किसी प्रकार का लिक्विड निकलता है तो डॉक्टर को संपर्क करें.
  • ऑपरेशन के बाद हाथ में थोड़ी बहुत सूजन आ सकती है. हाथ में बहुत ज्यादा सूजन आने पर या ऑपरेशन वाली जगह पर सूजन आने पर या लाल पड़ने पर तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें.