किडनी प्रत्यारोपण क्या होता है

यह किडनी की वह बीमारीं होती जो बहुत धीर-धीरे मरीज की किडनियों को खराब करती है। साथ ही इस बीमारी का पता भी नियमित जाँच न कराने वाले मरीज को जब लग पाता है तब उसकी किडनी 70 से 80 प्रतिशत खराब हो चुकि होती हैं। इस वाली स्थिति में मरीज को जीवित रहने के लिए या तो डायिलिसस की या फिर किडनी ट्रांसप्लांट (प्रत्यारोपण) की जरूरत पड़ती है।